पेट्रोलिंग प्रशिक्षण में 278 जवानों के साथ 31 महिला भी रही शामिल

पेट्रोलिंग प्रशिक्षण में 278 जवानों के साथ 31 महिला भी रही शामिल


भादर (अमेठी) :त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों ने शनिवार को एरिया पेट्रोलिंग का अभ्यास किया । पेट्रोलिंग प्रशिक्षण में 278 जवानों के साथ 31 महिला भी शामिल रही। 20 किलोमीटर के हुए एरिया पेट्रोलिंग अभ्यास में मगरौरा, दाऊदपट्टी, ज्ञानीपुर आदि गांव से होते हुए पेट्रोलिंग का अभ्यास किया उप कमांडेंट भारत भूषण सिंह के दिशा निर्देश में पेट्रोलिंग का कार्य संपन्न हुआ।


तत्पश्चात उप कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने जवानों से कहा की ट्रेनिंग में जितना अधिक पसीना बहेगा उतना ही ड्यूटी के दौरान आपका खून कम निकलेगा। इसके बाद अनुशासन और देश की सुरक्षा समाज सेवा का भी पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट प्रवेंद्र कुमार आलोक तिवारी धर्मेंद्र निर्भय कुमार आदि अधिकारी शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ