इकौना-श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के राजगढ़ गुलहरिया में पति पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने युवक को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया था। जहां पर युवक की हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज बहराईच स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार इकौना थाना क्षेत्र के राजगढ़ गुलरिहा निवासी सतीश कुमार और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिससे क्षुब्ध पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी हालत बिगड़ती देख परिजनों ने सतीश को गांव वालों की मदद से सीएचसी इकौना मे ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर सीएचसी अधीक्षक डॉ रजत सिंह ने युवक की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज बहराइच स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ