पत्नी को मारने आया पति अपने हीं पिता पर कर दिया जानलेवा हमला

पत्नी को मारने आया पति अपने हीं पिता पर कर दिया जानलेवा हमला


इकौना-श्रावस्ती। पंजाब से एक सनकी पति अपनी हीं पत्नी की कत्ल करने की नीयत से अपने घर आ धमका। जहां पर वह गलत फहमी में पड़कर पत्नी के बजाय अपने हीं बुजुर्ग पिता पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। जानकारी के अनुसार इकौना थाना क्षेत्र के इटवारिया गांव के मजरा कहारन पुरवा निवासी राम दयाल कश्यप पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। जिसका फोन पर किसी बात को लेकर पत्नी से लड़ाई हो गया। जिसके बाद पति ने चौबीस घण्टे के भीतर पत्नी की हत्या करने की बात कहकर पंजाब से अपने घर आ धमका और देर रात तक तक इधर उधर खेत मे छिपा रहा।


जो रात के दो बजे छत के रास्ते आंगन में जहां पर उसकी पत्नी सोती थी उस चारपाई के पास पहुंच गया। मगर उस रात संयोग से उस चारपाई पर उसकी पत्नी के बजाय उसके पिता सोये हुए थे। इस दौरान राम दयाल ने चारपाई पर सो रहे अपने पिता पर हीं लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसकी चीख पुकार सुनकर दूसरे कमरे से पत्नी बाहर निकली तो देखा कि उसके ससुर पर उसका पति ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। जिसके हल्ला मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मगर तबतक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेतों में जाकर पति को तलाश शुरु की परन्तु उसका कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी हालात को गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इस मामले में निशा कश्यप ने अपने पति के खिलाफ इकौना थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि सनकी पति के तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई है। जल्द हीं उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ