पराली न जलाने को लेकर कृषि यंत्रों का किया निरीक्षण, किसानों से पराली न जलाने को लेकर किया अपील

पराली न जलाने को लेकर कृषि यंत्रों का किया निरीक्षण, किसानों से पराली न जलाने को लेकर किया अपील


अमेठी 24 अक्टूबर 2020:आज विकासखंड जामो अंतर्गत ग्राम लालूपुर ढबिया में किसानों द्वारा पराली न जलाई जाए को लेकर कृषि यंत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, श्रेडर, मल्चर, श्रब मास्टर, रोटरी स्टेशर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, कटर कम स्प्रेडर आदि कृषि यंत्रों को खेत में चलवा कर अवलोकन किया। इस दौरान किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाई अपने खेतों में पराली ना जलाएं इसके लिए वे इन कृषि यंत्रों का प्रयोग कर फसल अवशेषों को खेत में ही खाद्य के रुप में प्रयोग कर सकते हैं।


शासन से स्पष्ट निर्देश हैं कि कहीं पर भी पराली ना जले इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां की गई हैं, ग्राम पंचायतों में बैठक कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही इसको रोकने के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त यदि कहीं पर भी पराली जलने की घटना सामने आती है तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही के साथ-साथ संबंधित किसान पर भी जुर्माना अथवा अर्थदंड की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान वहां पर मौजूद किसानों ने अपनी समस्याएं से अवगत कराया जिस पर मैंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोगों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों द्वारा शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, उप निदेशक कृषि सत्येंद्र चौहान, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे सहित अन्य अधिकारी व किसान बंधु मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ