पहले से शादीशुदा और डेढ़ साल के बेटे की मां प्यार में इतनी पागल की प्रेमी से मिलने पहुंची युवती को उसी के प्रेमी ने बना लिया बंधक, फिर.....?

पहले से शादीशुदा और डेढ़ साल के बेटे की मां प्यार में इतनी पागल की प्रेमी से मिलने पहुंची युवती को उसी के प्रेमी ने बना लिया बंधक, फिर.....?


प्रेमी से मिलने बिहार से पहुंची एक युवती को उसी के प्रेमी ने बंधक बना लिया। किसी तरह सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने गुरुवार को युवती को छुड़ाकर परिजनों के हवाले किया। घटना हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई।बिहार के नेवादा की रहने वाली एक युवती का हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ तो प्यार परवान चढ़ा पहले से शादीशुदा और डेढ़ साल के बेटे की मां प्यार में इतनी पागल हो गई कि बेटे को लेकर नेवादा से बलिया आ गई।आरोप है कि प्रेमी ने ही उसे घर में बंधक बना लिया।


किसी प्रकार पड़ोस की एक महिला के मोबाइल से युवती ने अपने परिजनों को फोन पर आपबीती सुनाई। घरवालों ने जानकारी की तो युवक व युवती के स्थानीय बाजार के एक मकान में होने का पता चला।इसके बाद उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवती व उसके बच्चें को बरामद कर पूछताछ के बाद घरवालों के हवाले कर दिया। परिजनों से मिलते ही महिला फफकर रोने लगी।पुलिस का कहना है कि युवती के घर वाले अपनी बेटी को पाकर संतुष्ट हैं। वह युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाह रहे थे। हालांकि उसे बंधक बनाया गया था या खुद रह रही थी इसकी जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ