त्रिवेदीगंज बाराबंकी - थाना लोनी कटरा क्षेत्र के सरैयाडीह गांव में,नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री और दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी के पूजन अर्चन व भक्ति में लीन रहे सभी भक्तजन। नवरात्रि में माता रानी के जागरण से नवों दिन मां की भक्ति में प्रफुल्लित है। नवरात्रि में मातारानी का जागरण प्रतिदिन अनेकों स्थान पर हो रहा है। नवरात्रि में नवों दिन फलाहार रहकर मां की दोनों पहर आरती,भोग लगाते है। ऐसा ही जागरण ग्राम पंचायत दहिला के सरैयाडीह गांव के लोगों में मां के आगमन में मंदिर को बहुत ही हर्शो उल्लास से सजाया। मातारानी की आरती करके मातारानी को स्थापित किया। जागरण में मां की भव्य झांकी सजाकर रातभर मातारानी के भजन कीर्तन में सभी लोग मदमस्त होकर झूमे और मां के जागरण में बच्चों द्वारा भव्य झांकी भी प्रस्तुत की गई। बच्चे,बूढ़े और माताएं बहनें भी मां की झलक भर पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। झांकियों का दिव्य प्रदर्शन देख लोग सब कुछ भूलकर मां की महिमा में खो गए। जागरण के पश्यात मां की आरती और सुबह पहर मां तारारानी की कहानी के बाद पुनः मां की आरती की के बाद प्रसाद वितरण हुआ इसी के साथ प्रेमान्जली - पुष्पान्जली जागरण परिवार की टीम के द्वारा मां का भव्य जगराता प्रस्तुत किया गया। इस जागरण को अशोक कुमार ने बहुत ही उल्लास से प्रस्तुत कराया । और मौके पर रहे लायक़ राम ,राम सागर, मनीराम , आशीष कुमार, राजेंद्र , मनीष कुमार, उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ