आलमबाग:आशियाना क्षेत्र के पकरीपुल निकट निकली नहर में शुक्रवार सुबह युवक का उतराया शव देख हड़कम्प मच गया । कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवा मृतक के पास से मिले परिचय पत्र से शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है।
आशियाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह लगभग 8:00 बजे पकरी पुल के पास से निकली नहर में एक युवक का उतराया हुआ शव मिला है। शव लगभग दो दिन पुराना है। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल तलाशी लिया गया तो मृतक के पास से परिचय पत्र ,एटीएम कार्ड मिला है। जिसपर मृतक की शिनाख्त अमित कुमार (26) पुत्र स्व राजकुमार निवासी 555/14 जेल रोड आचार्य द्विवेदी नगर निवासी के रूप में हुआ है। मृतक के परिजनों को सूचना दे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक के जीजा ने हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए बताया कि मृतक नमस्ते इंडिया दूध कंपनी का गाड़ी चलाता था और लखनऊ से दूध लोड कर जनपद रायबरेली में सप्लाई देता था।दो दिन पूर्व बीते बुधवार रात मृतक अपनी गाड़ी से रायबरेली से वापस लखनऊ आते समय तेलीबाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसकी जानकारी उसने अपने गाड़ी मालिक को दी थी उसके बाद से ही उनके साले का कोई पता नही चला । मृतक के परिवार में गर्भवती पत्नी विनीता के अलावा मृतक की माँ व छोटा भाई है।
0 टिप्पणियाँ