मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को मिलेगा प्रोत्साहन-डीएम

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को मिलेगा प्रोत्साहन-डीएम


कासगंज : उ0प्र0 सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देष्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व षिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलबी बनाने में सहायता प्रदान करना व बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है।


        इस योजना के क्रियान्वयन से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की अवधारणा सुदृढ़ होगी तथा महिलाओं के सषक्तिकरण को भी बल मिलेगा। शासन द्वारा कन्या सुमंगला योजना छः श्रेणियों में लागू की गई है। जिसमें लाभार्थी कन्या को कुल रू0 15 हजार का लाभ दिया जायेगा। पात्रता हेतु लाभार्थी को उ0प्र0 का मूल निवासी तथा पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 03 लाख रू0 होनी चाहिये। योजना का लाभ पाने के लिये बालिका के माता पिता या अभिभावक आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन काॅमन सर्विस सेन्टरों, साइबर कैफे या स्वयं विभागीय पोर्टल एमकेएसवाई डाॅट यूपी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर किये जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कमरा नं0 42 में स्थित जिला प्रोबेषन अधिकारी कार्यालय कासगंज से संपर्क किया जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ