मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको व युवा मंडल सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक हुआ सम्पन्न 

मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको व युवा मंडल सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक हुआ सम्पन्न 


इटावा । मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान नारी सुरक्षा-नारी सम्मान एवँ स्वालम्बन अभियान के तहत सिविल लाइन इटावा स्थित हनुमान मंदिर चौक पर नेहरू युवा केन्द्र इटावा के बैनर तले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको व युवा मंडल सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सहभागी युवाओं ने नारी सम्मान और नारी स्वावलम्बन एवँ सशक्तिकरण का नाट्य रूपांतरण कर समाज को महिला शक्ति का सन्देश देकर जागरूक किया, जिससे उपस्थित वहाँ लोगों ने तारीफ की, और नाटक से प्रभावित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन एनवाईवी आदित्य मोहन शर्मा ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से लेखाकार श्रवण बाथम, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आदित्य मोहन शर्मा, प्रशिक्षक जय शिव मिश्रा, गीतिका तिवारी, वैष्णवी राठौर, मनीष कुमार, पंकज कुमार, विमलेश, आशीष यादव, मनोज, श्रेयांश वाजपेयी, रामरतन इत्यादि लोग शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ