करनैलगंज, गोण्डा। मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम ने श्रीचित्रगुप्त इंटर कॉलेज की छात्राओं को जागरूक किया गया। उपनिरिक्षक मोहम्मद आलम कां. जय सिंह, महिला आरक्षी ज्योति राजभर व शशि यादव द्वारा गुरुवार को श्रीचित्रगुप्त इंटर कॉलेज में बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबी बनाने के लिए 102, 108, 112, 1076, 1098, 1090 तथा 181 नंबरों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही कोविड 19 के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए उससे बचाव के उपाय बताये गये। कार्यक्रम में 80 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
बालिकाओं को महिला आरक्षी ज्योति राजभर द्वारा सेल्फ डिफेंस के हुनर भी बताये गये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीके श्रीवास्तव, परवेश मिश्रा, उत्तम प्रकाश, दिग्विजय सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, अकबाल बहादुर सिंह, नीलम मिश्रा, संजय सिंह, मिथिलेश मिश्रा, सुनीता श्रीवास्तवख आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ