अभियान के तहत विभिन्न थानाक्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एटा- मिशन शक्ति अभियान के छठवें दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में शासन की मंशा अनुरूप चलाए जा रहे महा अभियान मिशन शक्ति के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न विद्यालयों, कालेजों तथा सार्वजनिक स्थलों पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत शिक्षिकाओं, बालिकाओं, महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाबलंबन के संबंध में जागरूक किया गया। समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा भी अपने अपने सर्किलों के विद्यालयों में जाकर छात्राओं को उनकी सुरक्षा एवं अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया। इसके साथ ही पी.ए. सिस्टम के माध्यम से सभी को महिला सहायता हेल्पलाइन 1090, काॅल112, 1098 व 1078 के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा शपथ दिलाई गयी कि कोई भी महिला ना तो हिंसा सहेगी ना किसी महिला के प्रति हो रहे हिंसा को सहने देगी, हिंसा का डटकर मुकाबला करेगी । कार्यक्रमों में उपस्थित महिला समूहों को पुलिस विभाग की महिला हेल्प डेस्क और एंटी रोमियो स्कीमों की कार्यप्रणालियों के बारे में भी बताया गया ।
मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्येक थानाक्षेत्रों में रामलीला मंचन, रामबरात, एलईडी टीवी के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर इरफान नासिर खान द्वारा कस्बा मिरहची में, क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय कुमार द्वारा थाना सकरौली व ग्राम इसौली में, थानाध्यक्ष बागवाला द्वारा गांव करतला व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांव परसोन में, प्रभारी निरीक्षक थाना सकीट द्वारा कस्बा सकीट में, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा शांति नगर स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात द्वारा थाना कोतवाली देहात पर, प्रभारी निरीक्षक थाना मलावन द्वारा थाना मलावन व मॉडल स्कूल मलावन में, थानाध्यक्ष मारहरा द्वारा थाना मारहरा पर, थानाध्यक्ष नयागांव द्वारा थाना नयागांव व जंट सिंह इंटर कॉलेज में, उपनिरीक्षक राम बहोरी शर्मा व उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार व महिला आरक्षी भावना शर्मा द्वारा GGIC कॉलेज, गायत्री कॉलेज व एमजीएम स्कूल जलेसर में, उपनिरीक्षक हरिभान सिंह द्वारा अचलपुर इंटर कॉलेज व गांव यादगारपुर में प्राइमरी स्कूल में, थाना अलीगंज पुलिस द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज में, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह थाना राजा का रामपुर द्वारा गांव ताजपुर अद्दा में, तथा उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, उ0नि0 राम सिंह व म0का0 अनुनिर्माण थाना जसरथपुर द्वारा ग्राम परधनापुर व ग्राम सरौंठ में महिला सशक्तिकरण व मिशन शक्ति तथा महिलाओं की सुरक्षा आदि के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों 1090 वूमेन पॉवर लाईन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड लाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेन्स सेवा व 1800-180-5145 चिकित्सीय हैल्पलाईन के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि इन नंबरों को डायल कर तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। पुलिस हर समय उनके साथ है व हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर है।
0 टिप्पणियाँ