अमेठी:मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज जनपद के सभी विकास खंडों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों /विद्यालयों/स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के उपायों तथा बच्चों के विरुद्ध हो रहे विभिन्न अपराधों के रोकथाम के बारे में विस्तृत रूप से प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में महिलाएं, बालिकाएं, बालकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा आज जनपद में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद अमेठी में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानो व साइबर सेल अमेठी द्वारा विभिन्न स्कूल/कालेजों में जाकर सोशल मीडिया क्राइम के बारे में जैसे- फेसबुक, ह्वाट्स एप पर होने वाले अपराध से बचाव कैसे करें, के बारे में विस्तार से बताया गया तथा महिलाओं को फेसबुक ह्वाट्सएप पर अपने बच्चियों की फोटो पब्लिकली शेयर न करने के बारे में बताया गया तथा सोशल मीडिया पर अनजान लोगो से फ्रेंडशिप न करने जैसी आदि जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ।
महिला थाना प्रभारी द्वारा स्कूल/कालेजों में जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गये, साथ-साथ 1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108(एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड लाइऩ), 102(स्वास्थ्य सेवा) आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी । जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है । एन्टी रोमियो टीम द्वारा सादे वस्त्रों में तथा वर्दी में चेकिंग की जा रही है । चेकिंग के दौरान मिलने वाली महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है यदि उनकी कोई समस्या है तो उन्हे नोट कर उसका त्वारित निस्तारण कराया जा रहा है, साथ- साथ प्रत्येक थाना क्षेत्र के चिन्हित हाट-स्पाट पर निरन्तर पैट्रोलिंग की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ