मकान ढहने से दो घायल एक की हालत गंभीर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती 

मकान ढहने से दो घायल एक की हालत गंभीर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती 

मकान ढहने से दो घायल एक की हालत गंभीर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती 


कासगंज । जनपद के मीनासिंह इंटर कॉलेज , सहावर गेट के नजदीक दो मकान ढहने से बड़ा हादसा हो गया । जिसमें दो भाई प्रेमपाल और दुर्वेश के मकान ढह गये । जिसमें प्रेमपाल की पत्नी कुशमा देवी (50वर्ष)पत्नी प्रेम सिंह ,भावना पत्नी दुर्वेश और दीछा (डेढ़ वर्ष ) इस हादसे की चपेट में आ गईं । जिसमें कुसुमां देवी की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है । 


       मिली जानकारी के अनुसार हादसा पड़ोसी की ना समझीऔर जिद के कारण हुआ । कई बार माना करने के वावजूद मकान निर्माण के लिये गहरी नीम खोदना इस हादसे का अहम कारण बताया जा रहा है ।परिवार में लगभग 15 लोग रहते थे जो इन मकानों में निवास करते थे । घायलों को jcb की मदद से निकाल इलाज के लिए chc अशोक नगर भेज दिया गया है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ