महिला से दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

महिला से दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार


जनपद मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के आदेश अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन कर गठित टीमों द्वारा अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार किया गया।


घटना का संक्षिप्त विवरण-


दिनांक 21.10.2020 को एक व्यक्ति द्वारा एक महिला को नित्य क्रिया हेतु जाते समय खेत में खींचकर ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के संबंध में डायल 112 को सूचना प्राप्त हुई थी सूचना के आधार पर तत्काल यूपी 112 पुलिस एवं थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई तथा पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया एवं पीड़िता के पति की तहरीर के आधार पर थाना जसवंतनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 451/20 धारा 376, 506 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया।


उक्त दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक इटावा के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना जसवंतनगर पुलिस से दो टीमों का गठन किया गया जिसमें गठित टीम द्वारा ताबड़तोड़ दबिश देकर सफलता प्राप्त करते हुए अभियुक्त को मोहल्ला केस्त कस्बा व थाना जसवंतनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त


 अनिल उर्फ जहरी पुत्र स्वर्गीय विनोद निवासी केस्त कस्बा व थाना जसवंतनगर।


पुलिस टीम


 प्रथम टीम- उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक वीके सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम।


द्वितीय टीम- 


 रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर मय टीम।


  


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ