अमलेश कुशवाहा कि रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज जिले के सोहगीबरवा में नारायणी नदी उस पार बर्षात के पानी से पुरा रास्ता किचङ व कयी जगह टुट गया है जिसे लोगों को आने जाने मे बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं जिससे देख सोहगीबरवा ग्राम प्रधान विनय सिंह ने मटीयरवा से नौरंगिया लगभग सात मील की दूरी को भरवाने का विङा उठाया है
जिसे लोगों को आने-जाने मे दिक्कत न हो। साथ में सोहगीबरवा के थाना अध्यक्ष व्रिजेश कुमार वर्मा और नदी उस पार सभी ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के सहयोग से यह रास्ता मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ