एटा जलेसर : - उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त एवं जीरो टॉलरेंस के दावे तो करती है, लेकिन इसके ठीक विपरीत राजस्व विभाग पर इसका कोई प्रभाव देखने को ही नहीं मिलता I ग्राम बहादुरपुर कासिमपुर निवासी कृपाल सिंह पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष आदि ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कराया अवगत। तहसील जलेसर के लेखपाल शैतान सिंह की मिलीभगत से ग्राम समाज व चरागाह की लगभग 90 बीघा जमीन पर भू-माफियाओं का कराया अवैध कब्जा। हल्का लेखपाल शैतान सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने के कारण भूमि माफियाओं के हौसले हो रहे बुलंद। बहादुरपुर कासिमपुर निवासी कृपाल सिंह आदि ने उपजिलाधिकारी जलेसर एसपी वर्मा को उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया कि वारा समसपुर ,रजा नगर तखावन ,की लगभग 90 बीघा जमीन पर लेखपाल शैतान सिंह द्वारा ₹4000/-बीघे के हिसाब से भू-माफियाओं को जमीन उठाते हैं पट्टे पर। उक्त जमीन को पूर्व एसडीएम अरुण कुमार ने खाली कराया था और भू- माफियाओं के खिलाफ F I.R. भी कराई थी और शैतान सिंह लेखपाल को सख्त हिदायत दी गई थी कि दोबारा इस जमीन पर भू माफिया न बोने पाए फसल।
ग्राम बहादुरपुर कासिमपुर निवासी कृपाल सिंह पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष आदि ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त भूमि पर देशराज पुत्र श्यामदास, प्रमोद, भुमिराज पुत्र देशराज ने पुन: कब्जा करके धान की फसल को ''बो '' दिया है क्षेत्र पर तैनात शैतान सिंह लेखपाल द्वारा एसडीम जलेसर को अवगत नहीं कराया गया और खुद देशराज भू-माफिया से मिलकर जल्दीसे जल्दी फसल कटवाने के लिए कहा गया है कि आप जल्दी से फसल काट कर घर ले जाओ एसडीएम बहुत सख्त आ गए हैं कहीं आप की फसल को रुकवाने न करदें कार्यवाही। हल्का लेखपाल शैतान सिंह लगभग 15 वर्ष से जलेसर तहसील में तैनात हैं अगर ट्रांसफर हुआ भी है तो 1 या 2 माह के अंदर ही वापस अपना तहसील जलेसर में ट्रांसफर करा लेते हैं तहसील के समस्त ग्राम वासियों ने एसडीएम जलेसर से आग्रह किया है कि शैतान सिंह लेखपाल का स्थानांतरण किया जाए किसी अन्य तहसील में। शैतान सिंह लेखपाल जिस क्षेत्र पर जाएंगे उसी क्षेत्र पर सरकारी जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा कराते रहेंगे और अवैध रूप से पैसा कमाते रहेंगे ग्राम वासियों ने बताया कि आप स्वयं मौके पर जाकर देख लें उक्त जमीनों पर माफियाओं की फसल खड़ी है फिर भी श्री शैतान सिंह लेखपाल के खिलाफ अभी तक नहीं की गई कोई कार्यवाही उक्त ग्रामों में चकरोड, मार्ग खाद के गड्ढे ,तालाब आदि सभी पर माफियाओं के हैं अवैध कब्जा। अवैध कब्जा की जानकारी संबंधित लेखपाल को होते हुए भी नहीं की गई कोई ठोस कार्यवाही।
0 टिप्पणियाँ