कुशीनगर :थाना पटहेरवा पुलिस टीम ने दोहरे हत्याकाण्ड से सम्बन्धित तीन मुख्य शातिर शूटर अपराधी किया गिरफ्तार

कुशीनगर :थाना पटहेरवा पुलिस टीम ने दोहरे हत्याकाण्ड से सम्बन्धित तीन मुख्य शातिर शूटर अपराधी किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर बाजार में शनिवार की शाम हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। शूटरों ने भूमि विवाद में हुई हत्या के मामले में वांछित बिहार प्रांत निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृत युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गये शूटरों के कब्जे से पिस्टल और कट्टा-कारतूस बरामद हुआ।शनिवार को समउर बाजार में शराब भट्ठी के पास शाम को बाइक सवार तीन लोगों ने बिहार प्रांत के विजयीपुर थाना अंतर्गत ग्राम मझवलिया निवासी धर्मेन्द्र यादव को कनपट्टी पर सटाकर गोली मार दी।


इस बीच वहां से गुजर रहे समउर निवासी रामदयाल चौहान ने अपराधियों से टोका टाकी की तो उन्होंने गोली मारकर उसकी भी हत्या कर दी और फायरिंग करते हुए बिहार की तरफ भाग निकले। बिहार प्रांत निवासी मृत धर्मेन्द्र के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार की देर रात सात नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पटहेरवा पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के रामकोला चट्टी के पास से घटना में शूटर रहे अजय यादव, पंकज यादव और राजू यादव निवासी खुटहां थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कट्टा-कारतूस बरामद किया। एसपी ने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने शूटरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया और डीआईजी स्तर से 50 हजार अतिरिक्त पुरस्कार दिये जाने की संस्तुति की। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ