कुशीनगर :सरकारी अनुदान दिलाने की झांसा देकर आरोपी खड्डा ले गया व जानबूझकर देर कर शाम को सुनसान स्थान पर किया रेप फिर..... 

कुशीनगर :सरकारी अनुदान दिलाने की झांसा देकर आरोपी खड्डा ले गया व जानबूझकर देर कर शाम को सुनसान स्थान पर किया रेप फिर..... 


खड्डा/कुशीनगर:हनुमानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता को सरकारी अनुदान दिलाने की झांसा देकर आरोपी खड्डा ले गया व जानबूझकर देर कर शाम को सुनसान स्थान पर रेप किया और जान से मारने की धमकी दिया। पीड़िता ने खड्डा पुलिस को तहरीर दी, परंतु कोई सुनवाई हुई इसके बाद न्यायालय से गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर रेप का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। थानाध्यक्ष खड्डा आर. के. यादव ने बताया कि हनुमानगंज थाना क्षेत्र के तुर्की गाँव निवासी सुभाष लाल के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दी जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परिक्षण सहित अन्य विधिक कार्यवाही शुरू की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ