कुशीनगर के खड्डा विधानसभा में किसानों के लिए किसान कल्याण केंद्र का हुआ शिलान्यास

कुशीनगर के खड्डा विधानसभा में किसानों के लिए किसान कल्याण केंद्र का हुआ शिलान्यास


आज माँ भारती के दो सच्चे सपूतों का जन्मदिन है। एक बापू जी, दूसरे शास्त्री जी। एक ने देश की आज़ादी जैसे लंबी लड़ाई के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया तो दूसरे ने जय जवान-जय किसान का नारा देकर अपने प्रधानमंत्रित्व के अल्पकाल में देश सेवा के लिए अद्भुत और अभूतपूर्व काम किए।इस शुभ अवसर पर जनपद कुशीनगर के विधानसभा खड्डा अंतर्गत नौरंगिया में किसानों को खेती से सम्बंधित जानकारी देने और उनके प्रशिक्षण के लिये 80 लाख रुपये से स्वीकृत "किसान कल्याण केंद्र" का भूमि पूजन और शिलान्यास किया।मोदी सरकार किसानों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नित नए और अभूतपूर्व कार्य कर रही है। चाहे वह किसान सम्मान निधि से उन्हें संबल देने की बात हो या प्रधानमंत्री फसल बीमा से उन्हें सुरक्षा देन की बात, उनके परिश्रम का वाजिब मूल्य दिलाने की बात हो या बदलते परिदृश्य में आधुनिक खेती हेतु उपकरण उपलब्ध कराने की बात, मोदी सरकार ने हर पहलू पर किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं। किसानों को बीज से बाजार तक कि सारी सुविधा उपलब्ध करने के लिए मोदी और योगी सरकार कृतसंकल्पित है।


बापू ने कहा था देश की आत्मा गांवों में बसती है, गांव, गरीब और किसान जब केंद्र में रहेंगे तो देश का विकास होगा। आज मोदी सरकार बापू के पद चिन्हों पर चल कर गांव, गरीब और किसान का उत्थान कर रही है केंद्र सरकार ने किसानों के हित जो कानून लाये है वो उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। एक ओर #MSP की सुरक्षा और दूसरी ओर खुले बाजार की स्वतंत्रता ये कानून उनके जीवन को सुगम और सुरक्षित बनाने के साथ-साथ उनके परिश्रम का वाजिब मूल्य दिलाएगी संविदा खेती से जहाँ उन्हें उनके उपज का मन चाह मूल्य मिलेगा वहीं भुगतान के समय बाजार का रेट कम होने की स्थिति में होने वाले नुकसान से बचाएगाकांग्रेस की नीति, नीयत और नेता ठीक नहीं है इसीलिए वो अपनी कही बातों पर खड़े नहीं हो रहे है। 2019 के लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में उन्हें ने कहा था कि #APMC एक्ट में सुधार करेंगे और उपज का अच्छा मूल्य किसानों को प्राप्त हो इसके लिए संविदा खेती को प्रोत्साहित करेंगे। आज जब मोदी सरकार ने यह सब कर दिखया तो उनके पेट में दर्द हो रहा है। वो इसलिए, क्योंकि इसका क्रेडिट उन्हें नहीं मिल रहा।जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वो लोग किसानों के लिए नहीं, बिचौलियों के हक़ के लिए बेचैन है। देश का किसान जनता है कि अब वह सीमाओं के बेड़ियों से आज़ाद हो गया है। यही बाबू जी, शास्त्री जी और अटल जी का सपना था जो मोदी जी ने साकार करने का काम किया।कार्यक्रम में माननीय सांसद कुशीनगर श्री विजय कुमार दुबे जी, माननीय विधायक श्री जटाशंकर तिवारी जी, मंडल अध्यक्ष नौरंगिया श्री विजय मिश्रा जी, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री संतोष मणि जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश शाही जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ