कुशीनगर :हाथरस और बलरामपुर में हुए दलित बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामलों को लेकर बौद्ध महासभा तहसील इकाई के बैनर तले बसपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक से लेकर तहसील परिसर तक प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार खड्डा को सौंप दिया।
तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में बौद्ध महासभा के तहसील इकाई के बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में लूट हत्या डकैती बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं योगी सरकार इस घटनाओं को रोकने में विफल है हाल ही मे हाथरस की दलित बेटी मनीषा बाल्मीकि के दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बलरामपुर जिले में घटित दलित बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना ने सरकार को बेनकाब कर दिया है ऐसी निकम्मी सरकार को बर्खास्त भी होनी चाहिए!
मांग पत्र में हाथरस और बलरामपुर के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए एवं दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए इस मौके पर खदेरू प्रसाद, गौतम, नौमी प्रसाद, चौधरी नरसिंह,गौतम प्रसाद,रामधारी प्रधान, छट्टठू प्रसाद निराला, सुभाष गौतम, सुरेंद्र प्रसाद दुर्गेश भारती, शंभू गौतम, वीरेंद्र भारती, विश्वनाथ चौधरी, नरसिंह प्रसाद, कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे विजय प्रताप कुशवाहा ने किया।
0 टिप्पणियाँ