कोतवाली सदर पुलिस ने 700 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कोतवाली सदर पुलिस ने 700 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान मे आज दिनांक 03.10.2020 को कोतवाली सदर जनपद खीरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 1.विशाल कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार नि0 शिवकालोनी थाना कोत0 सदर खीरी 2.गनेश प्रसाद पुत्र महेश प्रसाद नि0 कमलापुर थाना कोत0 सदर खीरी को गढी रोड बृजभवन चौराहे के पास गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से गिरफ्तारी के दौरान 700 ग्राम गांजा व जामा तलाशी से 800 रूपये नगद बरामद हुआ है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0 1106/2020 व 1107/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 


बरामदगी का विवरणः


1.अभि0 विशाल कुमार उपरोक्त से 400 ग्राम गांजा व जामा तलाशी से 400 रूपये नगद।


2. अभि0 गनेश प्रसाद उपरोक्त से 300 ग्राम गांजा व जामा तलाशी से 400 रूपये नगद।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-


1. उ0नि0 रामसमुझ सरोज चौकी प्रभारी मिश्राना थाना कोतवाली सदर खीरी । 


2. का0 अंकित सिंह थाना कोतवाली सदर जिला खीरी ।


3. का0 मनीष यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी ।


4. का0 विजय शर्मा थाना कोतवाली सदर खीरी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ