कन्नौज। विकासखंड हसेरन क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरगपुर बिलंदपुर में कोटा चयन की प्रक्रिया होना था कोटा चयन प्रक्रिया जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रति भाग लिया चयन प्रक्रिया में दो समूहों ने प्रतिभाग किया। पिछड़ा वर्ग के तहत कोटा चयन प्रक्रिया संपन्न हुई वही मां शारदे स्वयं सहायता समूह व महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह दो समूहों ने कोटा चयन प्रक्रिया में भाग लिया मां शारदे स्वयं सहायता समूह को कोटा चयन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से कोटा चयन किया गया
जिसमें ग्राम सभा के लोग ग्राम प्रधान ब्लाक मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे हसेरन मुख्यालय के प्रभारी वीडियो संजीव कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव शर्मा कोटा चयन प्रक्रिया में मुख्य निर्वाचक के तौर पर कार्य किया प्रभारी वीडीयो संजीव कुमार ने बताया कोटा चयन प्रक्रिया में दो समूहों ने भाग लिया समूह की तुलनात्मक जांच की गई समूह में सदस्यों की संख्या बचत आय व्यय इन सभी दृष्टिकोण को देखते हुए चयन प्रक्रिया की बागडोर मां शारदे स्वयं सहायता समूह को दी गई इस अवसर पर चौकी प्रभारी नादेमउ अरिमर्दन सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ