पलियाकलां-खीरी:नौगवां स्थित एक किराने की दुकान में किसी तरह विशालकाय अजगर जा घुसा। अजगर को देखते ही दुकानदार में हड़कंप मच गया। सूचना पर कुछ ही समय में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने अजगर के होने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग के पहुंचने से पूर्व अजगर दुकान से निकलकर फिर झाड़ियों में जा छिपा। वन टीम के काफी प्रयास के बाद भी वह अजगर को नहीं पकड़ सकी थी।
तहसील क्षेत्र के गांव नौगवां स्थित नवीन राजपूत की किराने की दुकान में झाड़ियों से निकलकर एक अजगर दुकान के काउंटर के निचे जा पहुंचा। दुकान में अजगर को देख दुकानदार दहशत में आ गया और जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगा। दुकानदार के चीखने चिल्लाने की आवाज पर आसपास के अन्य व्यापारी मौके पर जा पहुंचे और मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही
वन विभाग कर्मचारी मौके पर जा पहुंचे। ग्रामीणों के मुताबिक इस बीच अगर दुकान से निकलकर पास में स्थित झाड़ियों में जा छिपा काफी देर तक वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ने के लिए झाड़ियों को खंगालती रही। अजगर के ना पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ