कन्टेनर की शील तोडकर माल चोरी करने वाले चार शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल व चोरी करने में प्रयुक्त यंत्र बरामद          

कन्टेनर की शील तोडकर माल चोरी करने वाले चार शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल व चोरी करने में प्रयुक्त यंत्र बरामद          


जनपद में पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिाकारी सदर मथुरा एवं प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चोरी गये माल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर आनलाइन शापिंग कम्पनी “अमेजन” कम्पनी का सामान लेकर जा रहे कन्टेनर रजि0 न0 NL01 AD 0545 की शील तोडकर गेट खोलकर सामान चोरी करने वाले चार अभियुक्तगण 1. इमरान पुत्र कमाल निवासी रनपाला खुर्द झाडा थाना उटावई जिला पलवल हरियाणा, 2. शमीम पुत्र फिरोज निवासी मौहर का नगला थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा, 3.वजीव पुत्र शावुद्दीन निवासी ढाकपुरी थाना तिजारा जिला अलवर राजस्थान 4.वसीम पुत्र शफी मौहम्मद निवासी ग्राम अलीमेव थाना वहीन जिला पलवल हरियाणा को कन्टेनर की शील तोडने के यन्त्र एक अदद राड, एक अदद एलंकी, एक जंजीर, एक लोहे की कील, एक निडिल जिसमे शील लगाने के लिये केमिकल भरा है व तीन चाबियाँ व चोरी के माल 12 पैकेट कार्टून शील्ड जिस पर अमेजोन कम्पनी का टैग लगा है के साथ गरुण गोविन्द मन्दिर से नगला कीकी की तरफ 50 कदम आगे से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 651/2020 धारा 381,411 भादवि बनाम 1. इमरान पुत्र कमाल निवासी रनपाला खुर्द झाडा थाना उटावई जिला पलवल हरियाणा 2.वजीव पुत्र शावुद्दीन निवासी ढाकपुरी थाना तिजारा जिला अलवर राजस्थान 3.वसीम पुत्र शफी मौहम्मद निवासी ग्राम अलीमेव थाना वहीन जिला पलवल हरियाणा व मु0अ0सं0 652/2020 धारा 379,411 भादवि बनाम शमीम पुत्र फिरोज निवासी मौहर का नगला थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा पंजीकृत किये गये । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है । 


गिरफ्तार शुदा अभि0गण-


1. इमरान पुत्र कमाल निवासी रनपाला खुर्द झाडा थाना उटावई जिला पलवल हरियाणा 


2. शमीम पुत्र फिरोज निवासी मौहर का नगला थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा 


3.वजीव पुत्र शावुद्दीन निवासी ढाकपुरी थाना तिजारा जिला अलवर राजस्थान 


4.वसीम पुत्र शफी मौहम्मद निवासी ग्राम अलीमेव थाना वहीन जिला पलवल हरियाणा 


गिरफ्तारी का स्थान-


गरुण गोविन्द मन्दिर से नगला कीकी की तरफ 50 कदम आगे


बरामदगी विवरणः-


1. केन्टर ट्रक न0 NL01 AD 0545


2. कन्टेनर की शील तोडने के यन्त्र एक अदद राड, एक अदद एलंकी, एक जंजीर, एक लोहे की कील, एक निडिल जिसमे शील लगाने के लिये केमिकल भरा है व तीन चाबिया 


3. चोरी के माल 12 पैकेट कार्टून शील्ड जिस पर अमेजोन कम्पनी का टैग लगा है


आपराधिक इतिहास अभि0 इमरान पुत्र कमाल उपरोक्त–


1. मु0अ0सं0 651/2020 धारा 381,411 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा 


आपराधिक इतिहास अभि0 शमीम पुत्र फिरोज उपरोक्त–


मु0अ0सं0 652/2020 धारा 379,411 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा 


आपराधिक इतिहास अभि0 वजीव पुत्र शाबुद्दीन उपरोक्त–


1. मु0अ0सं0 651/2020 धारा 381,411 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा 


आपराधिक इतिहास अभि0 वसीम पुत्र शफी मौहम्मद उपरोक्त–


1. मु0अ0सं0 651/2020 धारा 381,411 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा 


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम


1.प्र0नि0 अनुज कुमार थाना वृन्दावन मथुरा


2.उ0नि0 अरविन्द सिंह चौकी प्रभारी जैत थाना वृन्दावन मथुरा


3.उ0नि0 गौरव वर्मा चौकी जैत थाना वृन्दावन मथुरा 


4.का0 812 धीरेन्द्र कुमार, का0 562 जाहिद हुसैन, का0 चालक संदीप कुमार चौकी जैत थाना वृन्दावन मथुरा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ