कल से खुलेंगे सभी इंटर कॉलेज विद्यालयों ने पूरी की कोविड-19 की गाइड लाइन

कल से खुलेंगे सभी इंटर कॉलेज विद्यालयों ने पूरी की कोविड-19 की गाइड लाइन


गोला गोकर्णनाथ -खीरी।19 अक्टूबर से खुल रहे इंटर कालेजो में भौतिक रूप से पठन-पाठन हेतु कालेज आने वाले छात्र- छात्राओं और अभिभावकों के लिए कॉलेज की ओर से ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से कोविड-19 के प्रति जागरूक कराया जा रहा है। ऐसे में 


प्रधानाचार्य डॉ एल आर वर्मा ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल भेजना चाहते हैं तो उसे स्कूल आने की लिखित सहमति प्रदान करें l सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा मास्क पहनकर स्कूल आए और दूसरे बच्चों के साथ मास्क का आदान-प्रदान ना करें l किसी भी स्थान पर संपर्क जोखिम कम करने के लिए अपने बच्चे को विद्यालय सार्वजनिक वाहन से भेजने से बचें l 


अपने बच्चे को ड्रेस एवं अन्य सामान को प्रतिदिन साफ और सैनिटाइज करें l आपका बच्चा व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखता है और शारीरिक/ सामाजिक दूरी 6 फीट बनाए रखे l पानी पीने के लिए पानी की बोतल एवं हाथ पोछने के लिए स्वच्छ रूमाल देकर ही बच्चे को कॉलेज भेजें विद्यालय के शौचालय में हाथ धोने के लिए हैंडवास की व्यवस्था है यदि बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है तो उसे कॉलेज कदापि ना भेजें l इन सभी बातों को ध्यान रखा गया तभी हम बच्चों को संक्रमित होने से बचा सकेंगे और विद्यालय पठन--पाठन को प्रगति दे सकेंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ