कांग्रेस हाईकमान ने घाटमपुर विधान सभा सीट से डॉ. कृपाशंकर को बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस हाईकमान ने घाटमपुर विधान सभा सीट से डॉ. कृपाशंकर को बनाया प्रत्याशी


घाटमपुर विधान सभा सीट के उपचुनाव में सरगर्मी तेज


-बीजेपी ने अभी तक नहीं घोषित किया है अपना उम्मींदवार


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कांग्रेस हाईकमान ने घाटमपुर विधान सभा सीट से डॉ. कृपाशंकर को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस उम्मींदवार की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। बसपा और सपा यहां पहले ही अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुके हैं। बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.


यूपी की कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण के निधन से रिक्त हुई घाटमपुर विधान सभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है। पूर्व सांसद राकेश सचान और राजाराम पाल से बातचीत के बाद कांग्रेस हाईकमान ने डॉ. कृपाशंकर के नाम का ऐलान कर दिया।


घाटमपुर क्षेत्र के गांव मखौली निवासी रामचंद्र संखवार के दत्तक पुत्र कृपाशंकर भीतरगांव सीएचसी में सर्जन के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी डॉ. आशा वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने नर्सिंग होम का संचालन करती हैं।


सूत्रों की मानें तो डॉ. कृपाशंकर कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के दिग्गज नेता राजाराम पाल और राकेश सचान के संपर्क में आए। दोनों ही नेताओं ने हाईकमान को पूरे मामले से अवगत कराया। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से ग्रीन सिग्नल के बाद डॉक्टर कृपा शंकर ने सरकारी नौकरी से त्याग पत्र दे दिया। डॉ. कृपाशंकर ने बताया कि वह पार्टी पदाधिकारियों व सहयोगियों से विचार विमर्श के बाद नामांकन दाखिल करने की तिथि घोषित करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ