जुआ खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार , कब्जे से 11,368 रुपये बरामद 

जुआ खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार , कब्जे से 11,368 रुपये बरामद 


 कासगंज । रात्रि को जनपद के थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 05 जुआरियों पीतांबर पुत्र खमानी सिंह निवासी नगला प्रान्सुख थाना अमांपुर जनपद कासगंज, छत्रपाल पुत्र ओमकार सिंह निवासी नगला प्रान्सुख थाना अमांपुर जनपद कासगंज, अनार सिंह पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम लखमीपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज ,छत्रपाल सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम लखमीपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज और नरेश कुमार पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम लखमीपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।


गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से कुल 11368 रूपये नकद एवं तांश के पत्ते आदि बरामद किये गये हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ