कन्नौज। हसेरन विकासखंड के ग्राम वैसपुर मैं घास फूस से बनी झोपड़ी में आग लग जाने से मोटरसाइकिल समेत लकड़ी भूसा आदि जलकर राख हो गया कृष्ण कुमार दुबे पुत्र नरेश चंद्र दुबे ने बताया आग करीब रात 10:00 बजे लगी थी आग की लपटों को देख हम लोगों ने जाना गांव के लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया वही बताया घास फूस से बनी झोपड़ी में गाय बंधी हुई थी अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से खड़ी मोटरसाइकिल जल गई वही झोपड़ी के पास लगा भूसा भरा कूप आग लगने से सुलगने लगा आग की लपटों को देख गांव में हड़कंप मच गया गांव की सभी ने आग बुझाने का कार्य किया जबकि मकान के पास जानवरों को बांधने के लिए गाजीपुर से बंगला रखा था दोनों गाय उसी बंगले में बंधी थी आग लगने से गायों ने रस्सी तोड़ दी जिसमें वह दोनों गाय बाल-बाल बची वही झोपड़ी में रखी मोटरसाइकिल जल गई वही परिवार कृषि कर अपना गुजर-बसर कर रहा है नरेश दुबे के पास कुल 12 बीघा खेती है जिसमें उनके 4 पुत्र हैं सभी कृषि से ही गुजारा कर रहे हैं वही उनके पास चार गाय हैं जिनका पालन पोषण कर रहे हैं वही गिरधारी ने बताया इसकी सूचना हसेरन चौकी पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी है
0 टिप्पणियाँ