जनपद में कुख्यात अपराधियो की टॉप टेन लिस्ट में दूसरे नंबर के आतंक का पर्याय बन चुके इमरान डेविड को आखिरकार पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

जनपद में कुख्यात अपराधियो की टॉप टेन लिस्ट में दूसरे नंबर के आतंक का पर्याय बन चुके इमरान डेविड को आखिरकार पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार


कुख्यात अपराधी इमरान डेविड गिरफ्तार


जिले की टॉप टेन लिस्ट में था शामिल 


एसपी के आदेश पर पुलिस की सख्त कार्यवाही


इससे पहले सदर पुलिस थाने में कर रही थी खातिरदारी


शाहजहांपुर- जनपद में कुख्यात अपराधियो की टॉप टेन लिस्ट में दूसरे नंबर के आतंक का पर्याय बन चुके इमरान डेविड को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया है। इससे पहले इसे एसओजी ने गिरफ्तार तो किया था पर ऊपरी दबाब में मामला हल्के में निपट गया था।कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने आज महमंद जलालनगर में रहने वाले कुख्यात अपराधी इमरान डेविड को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मसला क्या था कुछ पता नही चल पाया । इससे पहले एसओजी ने इसे गिरफ्तार तो किया था पर ऊपरी दवाब के चलते पुलिस कुछ ज्यादा कार्यवाही कर न सकी।


आज भी बही हुआ पुलिस इसे पकड़ तो लाई पर इसकी खातिर थाने में ही एक कमरे में होती रही और कोतवाल अशोक पाल सिंह पूछताछ की बात कहते रहे। जब इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक एस आनंद को हुई तो उन्होंने थाना पुलिस को इसके साथ सख्ती से निपटने के साथ कठोर कार्यवाही के आदेश दिए।


आपको बता दे कि उक्त इमरान डेविड का अपने मोहल्ले में इतना रसूख़ है कि कोई भी उसके आगे बोलने की हिम्मत नही जुटा पाता है मारपीट , फायरिंग करना उसके लिए आम बात है। उसके ऊपर असरदार लोगो का हाथ होने के कारण पुलिस भी कठोर कार्यवाही नही कर पाती है।


पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि अपराधी चाहे कोई भी हो उसको बख्शा नही जाएगा।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ