जांच के नाम पर लीपापोती देख मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से की शिकायत

जांच के नाम पर लीपापोती देख मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से की शिकायत


गोला गोकर्णनाथ- खीरी। भाजपा समर्थित मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय की की वास्तविकता बताने को लेकर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात की । इस दौरान महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश समेत अधिकारियों को पूर्व में भेजे गए आवास और शौचालय को लेकर श्रीमती सुलोचना देवी शर्मा की चेतावनी आत्मदाह के सम्बद्ध में वार्ता की । श्री शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि पंचायत चुनाव के पहले सभी प्रधानों की आय से अधिक संपत्ति की जांच की जाए। इसके बावजूद ग्राम पंचायत सकेथू विकास खंड लखीमपुर में के आला अफसर क्यों जांच नहीं कर रहे है जबकि सुलोचना देवी पात्र होने के बावजूद प्रधान मंत्री आवास सूचीी से काट दिया गया प्रदेश राज्यपाल आनंदी बेन पटेल , योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , महिला आयोग , पिछड़ा वर्ग आयोग ,जिला अधिकारी खीरी को पत्र भेज कर सकेथू ग्राम प्रधान के आय अधिक संपत्ति व पूरे परिवार के खाते चेक करने पंचायत सेक्रेटरी रुचि पांडे को बर्खास्त करने की मांग की थी शासन प्रशासन ने सुलोचना के आत्मदाह के चेतावनी के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा के मकान पर सुरक्षा लगा कर पूरे परिवार को बंधक बना दिया । श्री शर्मा जिला अधिकारी से मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार व उप जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह से मिलकर बातचीत की चयनित आवासों की सूची में जो पात्र लाभार्थियों के नाम काट दिए गए है उनको सूची में शामिल करने व सकेथू के हरिजन अवादी की जांच जर्रजर पंचायत घर व प्राथमिक विद्यालय , सभी शौचालयों की जांच की जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ