बहराइच| इंडेन गैस के उपभोक्ताओं को सिलेंडर बुक कराने के लिए एक नवम्बर से नए मोबाइल नंबर का प्रयोग करना होगा कंपनी ने अपने IVRS नंबर (इंटरएक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम )में बदलाव कर दिया है सिलेंडर बुक कराने के लिए इंडेन के उपभोक्ताओं को अब 7718955555 डायल करना होगा आइओसी के सेल्स ऑफिसर सतीश कुमार ने बताया कि आईवीआरएस नंबर बदले जाने की जानकारी उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एस एम एस के माध्यम से दी जाएगी अभी तक इंडेन के उपभोक्ता गैस बुक कराने के लिए 8726024365 मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे थे इंडेन के उपभोक्ता एस एम एस के माध्यम से भी सिलेंडर बुक करा सकते हैं आइओसी के सेल्स ऑफिसर सतीश कुमार ने बताया कि नए नंबर पर उपभोक्ता एस एम एस भेज कर भी सिलेंडर बुक करा सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ