इम कारण से तहसील परिसर में मचा तमाशा, जब भाई के साथ मिलकर पत्नी करने लगी पति की पिटाई फिर....

इम कारण से तहसील परिसर में मचा तमाशा, जब भाई के साथ मिलकर पत्नी करने लगी पति की पिटाई फिर....


उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में गुरुवार को तहसील परिसर में पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति की पिटाई कर दी। पति पत्नी और भाई के इस ड्रामे को देखकर तहसील परिसर में तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। आपको बता दें कि चौक थानाक्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी युवती की शादी छह वर्ष पहले कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम जहदा निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच कुछ दिनों तक ठीक-ठाक चलता रहा। दोनों के दो बच्चे भी हैं। इसी बीच पति धीरे-धीरे नशे का आदी हो गया।


पति शराब के नशे में पत्नी व बच्चों को प्रताड़ित करने लगा। जिससे तंग आकर पत्नी अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर निचलौल के एक वार्ड स्थित किराये के मकान में रहने लगी। जिसकी भनक पति को लगी तो कुछ दिन पहले पत्नी के पास पहुंचकर दोनों बच्चों को उठा ले गया। इसी बीच पति की मुलाकात तहसील परिसर में उसकी पत्नी और साले से हो गई। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते पत्नी व उसके भाई ने पति की जमकर पिटाई कर दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ