होटल में प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे युवक को एंटी रोमियो दल के साथ पहुंची पत्नी,और फिर....

होटल में प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे युवक को एंटी रोमियो दल के साथ पहुंची पत्नी,और फिर....


उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में होटल में प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे एक युवक को एंटी रोमियो दल के साथ पहुंची पत्नी ने सबक सिखाया। पति को पीटते हुए उभाव थाने ले गई। इस दौरान अफरातफरी का फायदा उठाकर प्रेमिका भाग गई। बताया जाता है कि रविवार को एक विवाहित युवक अपनी प्रेमिका के साथ बेल्थरारोड नगर स्थित होटल में आकर ठहरा था। युवक की इस हरकत की भनक कहीं से उसकी पत्नी को लग गई। अपने पति को रंगे हाथों पकड़ने की नियत से वह एंटी रोमियो दल के साथ होटल पर पहुंच गई।उसने बाहर अपने पति की बाइक खड़ी देखी और उसी पर बैठकर इंतजार करने लगी। कुछ ही देर बाद उसका पति, प्रेमिका के साथ आता दिखाई पड़ा। यह देखते ही पत्नी गुस्से से लाल-पीली हो गई और चप्पल लेकर पति पर टूट पड़ी।


इस दौरान प्रेमिका को भी गुस्से का शिकार होना पड़ा। हालांकि अफरातफरी के बीच वह भागने में कामयाब हो गई।पति की पिटाई करते हुए पत्नी उसे लेकर सीयर पुलिस चौकी आई। वहां सीओ के हस्तक्षेप पर उसे थाने भेज दिया गया। सीओ रसड़ा सीओ केपी सिंह ने बताया कि उन्होंने हस्तक्षेप कर मामले को थाने पर भेज दिया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ