हत्या व अपहरण का खुलासा व शव बरामद, मृतक के एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार 

हत्या व अपहरण का खुलासा व शव बरामद, मृतक के एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार 


 जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.10.2020 को भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 271/20 धारा 364 भादवि में अपहृत मकसूद की बरामदगी पतारसी में बहादुरपुर चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सलीम खान पुत्र सिकन्दर नि0 ग्राम कूरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा मौके से मृतक का मोबाइल फोन वीवो कम्पनी व एक अदद एटीएम कार्ड बरामद हुआ । अभिय़ुक्त सलीम खान ने पूछने पर बताया कि रईस उर्फ लल्लन पुत्र मोहम्मद नवी नि0 पूरे अहलाद मजरे कूरा व संजय पुत्र राम सजन नि0 कूरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के साथ मिलकर पैसों के लालच में मकसूद को दिनांक 15.10.2020 को कस्बा जायस ताज क्लाथ स्टोर के पास से लल्लन की मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने गांव में लाल मोहम्मद के ट्यूबवेल के पास ले जाकर पूर्व योजना के अनुसार रईल उर्फ लल्लन व संजय वहां मौजूद थे । हम लोग मिलकर मकसूद की हत्या कर दिये तथा वहीं पास के पुराने कुएं में हम तीनो लोगो ने मिलकर उसके शव को फेंक दिया बताया । अभियुक्त सलीम खान की निशानदेही पर मृतक मकसूद के शव को कुएं से बरामद किया गया । थाना जायस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तारी स्थान- घर अभियुक्त ग्राम कूरा दिनांक- 18.10.2020 समय- 23:00 बजे रात्रि


नाम मृतक गुमशुदा- मकसूद पुत्र रहीसुलजमा नि0 ग्राम बीबीडोला मजरे मुबारकपुर मुखतिया थाना जायस जनपद अमेठी


घटना का संक्षिप्त विवरणः-


 वादी श्री रहीसुलजमा पुत्र विफ्फन नि0 ग्राम बीबीडोला मजरे मुबारकपुर मुखतिया थाना जायस जनपद अमेठी द्वारा दिनांक 16.10.2020 को थाना जायस में अपने पुत्र मकसूद को दिनांक 15.10.2020 को गुम होने की सूचना दी गयी थी पुन: दिनांक 18.10.2020 को गुमशुदा अपने पुत्र मकसूद (मृतक) को मेरा भांजा सलीम खान द्वारा गायब कर हत्या कर देने की सूचना थाना जायस में दी गयी जिस पर मु0अ0सं0 271/20 धारा 364 भादवि दर्ज कर विवेचना की जा रही थी दौरान विवेचना मृतक के शव बरामदगी व गिरफ्तारी के दृष्टिगत धारा 302,201,34 भादवि की वृद्धि करते हुए विवेचना अमल में लायी जा रही है ।


पूछताछ का विवरणः-


   अभिय़ुक्त सलीम खान ने पूछने पर बताया कि मकसूद कई ट्रकें चलवाता है पैसा वाला है तथा मेरा रिश्तेदर भी है, कई बार पैसा मांगने पर नही दिया तो रईस उर्फ लल्लन पुत्र मो0 नवी नि0 पूरे अहलाद मजरे कूरा व संजय पुत्र राम सजन नि0 कूरा था मोहनगंज जनपद अमेठी के साथ मिलकर योजना बनाये कि मसूद को कहीं एकान्त में ले जाकर मारकर उसका एटीएम और मोबाइल फोन ले लेंगे और धीरे-धीरे उसका रूपया निकाल लेंगे । इसी योजना के क्रम में पैसों के लालच में मकसूद को दिनांक 15.10.2020 को कस्बा जायस ताज क्लाथ स्टोर के पास से लल्लन की मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने गांव में लाल मोहम्मद के ट्यूबवेल के पास ले जाकर पूर्व योजना के अनुसार रईस उर्फ लल्लन व संजय वहां मौजूद थे । हम तीनो लोग मिलकर मकसूद की हत्या कर दिये तथा वहीं पास के पुराने कुएं में हम तीनो लोगो ने मिलकर उसके शव को फेंक दिया था ।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-


• अभियुक्त सलीम खान पुत्र सिकन्दर नि0 ग्राम कूरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।


फरार अभियुक्तों का नाम व पता-


1. रईस उर्फ लल्लन पुत्र मो0 नवी नि0 पूरे अहलाद मजरे कूरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।


2. संजय पुत्र राम सजन नि0 कूरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।


बरामदगीः-


1. 01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन (मृतक मकसूद का) ।


2. 01 अदद एटीएम कार्ड (मृतक मकसूद का) ।


पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-


• मु0अ0सं0 271/20 धारा 302,201,34 भदावि थाना जायस जनपद अमेठी ।


गिरफ्तार करने वाली टीमः-


1. उ0नि0 भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस जनपद अमेठी ।


2. उ0नि0 बीएल रावत थाना जायस जनपद अमेठी


3. हे0का0 प्रकाश चन्द थाना जायस जनपद अमेठी


4. का0 नरेन्द्र मिश्रा थाना जायस जनपद अमेठी


5. म0का0 माण्डवी सिंह गौर थाना जायस जनपद अमेठी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ