कन्नौज। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद के एक घर में लगी भीषण आग आग से जलकर पूरी गृहस्थी राख किन्हीं अज्ञात कारणों से लगी आग आग लगने से गृहस्ती सहित अरमानों पर पानी फिरा आग ने लिया अपना विकराल रूप घरवालों के छूटे पसीने आप की लपटें इतनी भयंकर थी आग बुझाना मुश्किल पड़ रहा था ग्रामीण आग पर नहीं पा सके काबू ।
गरीब के सामने ही उजड़ गया आशियाना आग की सूचना देने पर भी दमकल टीम मौके पर नहीं पहुंची अग्निशमन की गाड़ी समय से पहुंच जाती तो कृषक के अरमानों पर पानी न फिरता आग की लपटों ने इस कदर खेरा गांव के लोगों के होश उड़ गए किसी तरह से गांव वालों की सहायता से आग पर काबू पाया गया जब तक काबू पाया तब तक युवक का आशियाना जल चुका था वही उसके मंसूबे पर पानी फिर गया था
0 टिप्पणियाँ