कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक पात्र परिवार के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड अवष्य बनवाये जायें। जिससे गरीबों को निःषुल्क इलाज का लाभ मिल सके। कोई भी गांव और पात्र परिवार गोल्डन कार्ड से वंचित न रहे। इसमें षिक्षकों और षिक्षा मित्रों का भी सहयोग लिया जाये।
शिशुओं के चिन्हांकन कार्य में तेजी लाई जाये। ब्लाक सहावर और सिढ़पुरा में चिन्हांकन का काम कम क्यों है, इसमें सुधार लायें और बच्चों का समय से टीकाकरण करायंे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पूरी एहतियात बरतें। सभी आवष्यक उपाय जारी रखें। सर्विलांस टीम को सक्रिय रखा जाये। बताया गया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत 1,54,290 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई।
31 अक्टूबर 2020 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित है। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि डेंगू, मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित संक्रामक बीमारियों तथा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये सभी लोग पूर्ण सतर्कता बरतें। इनकी रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाये। आषा और आंगनबाड़ी घर-घर जाकर आवष्यक जानकारियां लें। सभी स्कूलों में षिक्षकांे द्वारा बच्चों को संचारी रोगों से बचाव हेतु सन्देष दिया जाये। विषेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन में सभी विभाग अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता हेतु विशेष प्रयास किये जायें। गंदगी और मच्छरों से बचाव के लिये आवष्यक उपाय किये जायें। एण्टी लार्वा स्प्रे, फागिंग और सफाई सुथराई पर विषेष ध्यान दिया जाये, जिससे बीमारियां न फैलें। कोविड-19 और संक्रामक रोगों से बचाव के लिये जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये। मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु फाॅगिंग कराई जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान और सचिव साफ-सफाई अभियान जारी रखें। कहीं भी जलभराव न हो। कूड़े के ढेर, गंदगी न इकट्ठी हो। खुले में षौच न हो। हैण्डपम्पों और टंकियों के आसपास सफाई बनी रहे। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाये कि सोषल डिस्टेंस बनाये रखें। स्वच्छता रखें, साबुन से हाथ धोयें, मास्क/फेस कवर और सेनेटाइजर का प्रयोग करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव एवं समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ