गन्ना विकास परिषद के कार्यालय भवन का सांसद-विधायक ने किया शिलान्यास

गन्ना विकास परिषद के कार्यालय भवन का सांसद-विधायक ने किया शिलान्यास


गन्ना विभाग की समिति स्तरीय सट्टा मेले का किया अवलोकन, डीसीओ ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी


लखीमपुर खीरी : गुरुवार को गन्ना विकास परिषद खंभार खेड़ा लखीमपुर-खीरी के जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक सदर योगेश वर्मा ने डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करते हुए शिलापट का अनावरण कर किया।


इसके उपरांत परिसर में लगाई गई गन्ना विभाग की समिति स्तरीय सट्टा मेले का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी बी०के० पटेल ने विभागीय योजनाओं एवं उनसे किसानों को किस प्रकार से लाभान्वित करने के संबंध में अपनाई जाने वाली रणनीति के संबंध में जानकारी दी। 


इस दौरान सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि खीरी जिला गन्ना उत्पादन में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि कम लागत में उत्कृष्ट कोटि के गन्ना का उत्पादन हो इसके लिए भी किसानों को प्रशिक्षित एवं प्रोत्साहित किया जाए।


विधायक सदर योगेश वर्मा ने गन्ना विकास परिषद खंभार खेड़ा के प्रशासनिक भवन के निर्माण पर वहां के अधिकारी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबंध है। 


इस दौरान कृषक सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड लखीमपुर खीरी के सचिव डॉ राजीव कुमार सिंह गंगवार, गन्ना विकास परिषद खंभार खेड़ा के मंत्री सुरेश कुमार चौधरी मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ