कन्नौज। इंदरगढ़ क्षेत्र में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं गंदगी को देखते हुए मच्छरों के फैले आतंक से क्षेत्र वासी व ग्रामवासी परेशान डेंगू से बीते 2 दिन पूर्व इंदरगढ़ क्षेत्र से एक युवक की मौत हो चुकी है वही इंदरगढ़ क्षेत्र के डेंगू से एक और मौत हुई है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है जनपद कन्नौज में अपना हॉस्पिटल में फीवर आने पर पेशेंट को डेंगू बताकर किया भर्ती और जमा करवाए रुपएशुरू किया इलाज हालत बिगड़ती देख पेशेंट को किया रेफर घर जाकर पेशेंट की मौत की जांच रिपोर्ट आने पर डेंगू की पुष्टि नहीं कर पाया हॉस्पिटल जनपद के इंदरगढ़ कस्बे के मरहाला तिराहा पर स्थित है अपना हॉस्पिटल मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम परिजनों ने बताया इलाज के नाम पर ठगे हजारों रुपए फिलहाल परिजनों का कहना है कि इलाज के अभाव से हुई है
मौत अगर सही समय पर सही जांच के बाद मिलता इलाज तो शायद मानसिंह की जान बच सकती थी प्रतिनिधि ने गांव में जाकर जब मृतक के घर बातचीत की गई तो हर जुबान पर थी डेंगू से ही मौत लेकिन जब हॉस्पिटल रिपोर्ट में डेंगू ना निकलने से चर्चा का विषय बन गया हसेरन ब्लाक के कल शान गांव के मजरा सरैया का है पीड़ित गरीब परिवार से वास्ता रखता था मृतक के परिवार में नाबालिग 4 बच्चे हैं वही घर के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
0 टिप्पणियाँ