सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मोराही गांव में मोबाईल फोन के लेन देन को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को शांति भंग की धारा में चालान किया। पुलिस के अनुसार मोराही निवासी विजयलाल ने शिकायत किया था कि राबर्ट्सगंज क्षेत्र के बहुअरिया निवासी संदीप, साजन व माया ने मोबाईल के लेन देन को लेकर उसके साथ विवाद व मारपीट किया। बुधवार को पुलिस ने संदीप, साजन व माया का चालान कर दिया।
सोनभद्र : घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खरुआंव गांव में बीते दिनों हुए सड़क दुर्घटना के मामले में बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।पुलिस ने बताया कि शैलेश तिवारी निवासी दामोदर पथरा देहात कोतवाली मिर्जापुर ने तहरीर देकर बताया है कि एक सप्ताह पहले वह बाइक से घोरावल से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहा था। खरुआंव गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही चार पहिया गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इस मामले में शैलेश तिवारी की तहरीर पर वाहन चालक प्रिंस शुक्ला के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ