गांधी जयंती पर भारत विकास परिषद ने ऑनलाइन कला क्षेत्र की प्रतियोगिता के परिणाम किये घोषित

गांधी जयंती पर भारत विकास परिषद ने ऑनलाइन कला क्षेत्र की प्रतियोगिता के परिणाम किये घोषित


 बिहार का स्वतंत्र कलाकार रहा अव्वल।


विद्यार्थी वर्ग में प्रियांशी पटेल ने बाजी मारी।


 कुल 49 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग


 


गोला गोकर्णनाथ - खीरी । भारत विकास परिषद, गोला ने महात्मा गांधी के जीवन से सम्बंधित किसी एक घटना पर आधारित ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिया है । कुल 49 लोगों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बिहार के स्वतंत्र कलाकार श्रेणी में अलीजा अकरम की दांडी यात्रा ने पहला स्थान बनाया वही विद्यार्थी वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा प्रियांशी पटेल को पहला स्थान मिला। प्रतियोगिता क्यों निर्णायक प्रतियोगिता प्रभारी डॉ वीरेश चन्द्र बाजपेयी व संयोजक शशांक शेखर मिश्र रहे।


गांधी जयंती पर आयोजित भारत विकास परिषद द्वारा ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता मैं स्वतंत्र कलाकारों में बिहार के अलीजा अकरम के चित्र दांडी यात्रा ने सभी को प्रभावित किया और पहले स्थान पर रहे दूसरे स्थान पर डॉ.अर्चना रानी-मेरठ नेतृत्व करते हुए को मिला। तीसरा स्थान तूषार तिवारी गोला गोकर्णनाथ को रेलयात्रा के दौरान भेदभाव के चित्र को मिला।विशेष पुरस्कार नगर के ही स्वतंत्र कलाकार डॉ अनुपम बाला के नमक सत्याग्रह चित्र को मिला।


विद्यार्थी वर्ग में सभी पुरस्कार गोला गोकर्णनाथ विद्यालयों के छात्र छात्राओं को मिला जिसमें प्रथम स्थान प्रियांशी पटेल स.वि.म.गोला


द्वितीय स्थान अंशुल वर्मा गुरु हरिकिशन पीजी कालेज तृतीय स्थानअक्षत अग्निहोत्री स.वि.म .विशेष पुरस्कार प्रिया वर्मा की कृति को मिला।


संस्था अध्यक्ष डॉ सौरभ दीक्षित ने बताया कि स्वतंत्र कलाकारों व विद्यार्थियों को ई- प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा साथ ही यह भी संदेश दिया कि महात्मा गांधी की प्रासंगिकता आज के परिप्रेक्ष्य में और अधिक हो गयी है ,गांधी जी के सिद्धांतों को जीवन में उतारने की विशेष आवश्यकता है।सचिव गुरुदेव शर्मा व कोषाध्यक्ष रामसागर वर्मा ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ