एसआई.बी छापो, मंडी शुल्क, बढ़ते टोल टैक्स को लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

एसआई.बी छापो, मंडी शुल्क, बढ़ते टोल टैक्स को लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


गोला गोकर्णनाथ-खीरी। जिला उद्योग व्यापार मंडल के कंछल गुट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर प्रदेशभर के व्यापारियों को राहत प्रदान कराने को ज्ञापन उप जिलाधिकारी गोला के माध्यम से शासन को भेजा है । जिसमें मुख्यतः तीन बातों का समावेश किया गया है ।


ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश का व्यापारी प्रदेश सरकार को ईमानदारी से टैक्स प्रदान कर रहा है लॉकडाउन के कठिन समय से उद्योग व्यापार की हालत काफी दयनीय चल रही है ऐसे हालात में विभाग के कमिश्नर द्वारा परिपत्र संख्या 2020- 21/90 दिनांक 10/09/ 2020 द्वारा कहां गया है कि विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा प्रतिमाह 10 व्यापारियों का चयन करके उनके यहां तलाशी एवं छापे डालने का नया प्रावधान किया गया है इस आदेश के लागू होने से व्यापारियों का आर्थिक दोहन शोषण अपमान और उत्पीड़न होगा । अतः व्यापारियों के हित में इस आदेश को वापस करवाने की कृपा करें । आपके द्वारा 5 जून 2020 को मंडियों के बाहर व्यापार करने वाले व्यापारियों पर से मंडी शुल्क समाप्त कर दिया था इसके लिए आपको कोटि-कोटि बधाई। मंडी के अंदर कारोबार करने वाले व्यापारियों पर से मंडी शुल्क समाप्त नहीं हुआ इसलिए मंडी के व्यापारी घोर संकट एवं तनाव में है ।


आपसे विनम्र अनुरोध है कि मंडी के अंदर के व्यापारियों पर से भी मंडी शुल्क समाप्त करने और प्रदेश में टोल टैक्स के नाके दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं एवं उनकी दरें बहुत ज्यादा है किसी भी सड़क से जाएं तो कम से कम लगभग दो रुपया प्रति किलोमीटर टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है यह प्रदेश की जनता एवं व्यापारियों पर भारी बोझ है। आपसे अनुरोध है कि टोल टैक्स में 50% की कटौती करने की कृपा करें जिससे व्यापारी खुशहाल रह सके और सरकार को सहयोग प्रदान करते रहे। ज्ञापन सौंपते समय प्रांतीय मंत्री एवं जिला अध्यक्ष नानक चंद वर्मा, जिला महामंत्री राकेश तिवारी बड़े, जिला कोषाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद रस्तोगी कैलाश चंद गुप्ता जितेंद्र गट्टानी पारस प्रसाद मिश्रा श्रवण कुमार महेश्वरी कृष्ण गोपाल शुक्ला अजय तिवारी बालकृष्ण गुप्ता बल्लू पंकज हालन दीपक श्रीवास्तव बृजकिशोर राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ