बीजापुर/ 09 अक्टूबर 2020 - राज्य शासन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरुप जिले के दूरस्थ क्षेत्र भोपालपटनम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय लगने के फलस्वरुप अब ईलाके के लोगों को राजस्व सम्बन्धी कार्यों सहित समस्या-शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए सहूलियत हो रही है। वहीं क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है। राज्य शासन की मंशानुसार कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में प्रशासन की पहुँच सुनिश्चित करने सहित इन ईलाके के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराये जाने प्राथमिकता के साथ पहल किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्र भोपालपटनम में एसडीएम ऑफिस को स्थायी रुप से लगाये जाने सार्थक प्रयास कर ईलाके के लोगों को एक महत्ती सुविधा उपलब्ध कराया है। भोपालपटनम में एसडीएम ऑफिस लगने से अब आम जनता को राजस्व सम्बन्धी कार्यों के लिए जिला मुख्यालय बीजापुर तक आने-जाने की दिक्कत से निजात मिल गयी है। अब राजस्व प्रकरणों के निराकरण के साथ ही जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज बनाने के लिए सहूलियत हो रही है। इसके साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्या-शिकायतेें स्थानीय स्तर पर भोपालपटनम में निराकृत हो रही है। वहीं अब क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं सम्बन्धी विकास कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है। इसके साथ ही निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित करने सहित जनकल्याणकारी योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन किया जा रहा है।
भोपालपटनम में एसडीएम कार्यालय लगने के फलस्वरूप आम जनता को हो रही सुविधा के बारे में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत भोपालपटनम के अध्यक्ष श्री कामेश्वर गौतम कहते हैं कि पहले बीजापुर में एसडीएम कार्यालय जाकर अपने राजस्व सम्बन्धी कार्यों को पूरा कराना पड़ता था। लेकिन अब भोपालपटनम में ही क्षेत्र की जनता को यह सुविधा मिलने से उनकी समय और धन दोनों की बचत हो रही है। उन्होने बताया कि भोपालपटनम में एसडीएम कार्यालय लगने से अब आम जनता की समस्या-शिकायतों का त्वरित निराकरण हो रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष भोपालपटनम श्री गौतम ने इस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री श्री बघेल की दूरस्थ ईलाके के लोगों को सुविधाएं मुहैय्या कराने हेतु सकारात्मक पहल है। भोपालपटनम के वरिष्ठ नागरिक श्री ताटी नारायण एवं श्री घनश्याम भारिया ने इसे क्षेत्र की जनता के लिए सौगात निरूपित करते हुए उक्त पहल के लिए राज्य शासन को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ