करनैलगंज, गोण्डा। एकतरफा प्यार और पैसे के लेनदेन को लेकर एक चचेरे देवर ने अपनी भाभी की बांके से काटकर निर्मम हत्या कर दी।
मामला ग्राम बुढ़वलिया का है। इस ग्राम में गुरुवार को पूर्वान्ह उस समय सनसनी फैल गयी जब एक चचेरे देवर ने एकतरफा प्यार और पैसे के लेनदेन को लेकर अपनी भाभी की बांके से काटकर निर्मम हत्या करने के बाद खुद भंभुआ चौकी में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार को पूर्वान्ह लगभग साढ़े दस बजे ग्राम बुढ़वलिया निवासी राकेश उर्फ छोटकऊ (25) पुत्र अन्नू ने अपनी चचेरी भाभी लक्ष्मी (35) पत्नी हीरालाल के गले पर बांके से प्रहार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी कुछ ही देर में मृत्यु हो गयी। इसके पश्चात राकेश खून से सना बांका लेकर भंभुआ पुलिस चौकी पहुंच गया जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना कारण एकतरफा प्यार और पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु गोण्डा भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ