जनपद बुलन्दशहर में आज दिनांक 19-10-20 को थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा दुष्कर्म की घटना में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी को भिंडोर मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सोमदत्त द्वारा दिनांक-10.06.2018 को थाना खुर्जानगर क्षेत्र लोको कालोनी मौजपुर निवासी एक महिला को अपने साथ ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गई थी, जिसके संबंध में थाना खुर्जानगर पर मुअसं-771/18 धारा 366/376/328/506/507 भादवि पंजीकृत है। इस अभियोग में अभियुक्त सोमदत्त लगातार करीब ढाई वर्षों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- सोमदत्त पुत्र कन्हैया निवासी लोको कालोनी मौजपुर थाना खुर्जानगर जनपद बुलन्दशहर।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ