जनपद बुलन्दशहर में बीती रात थाना स्याना व खानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए डकैती/लूट की योजना बनाते 04 शातिर बदमाशों को पशु पैठ कस्बा स्याना से थाना स्याना क्षेत्र के डकैती के जेवरात, नगदी व अवैध असलहा मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के दो अन्य साथी अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 13/14.10.2020 की मध्यरात्रि में थाना स्याना क्षेत्रान्तर्गत चार घरों में डकैती की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना स्याना पर मुअसं-418/20 धारा 395 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा थाना खानपुर व हसनपुर(जनपद अमरोहा) क्षेत्र में भी डैकती/लूट की घटना कारित करने की स्वीकारोक्ति की गयी तथा अभियुक्तों की निशांदेही पर उनकी तीन अन्य महिला साथियों को थाना खानपुर व थाना हसनपुर से डकैटी/लूटे गये जेवरात सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरोह की महिला सदस्य भीख मांगने के बहाने घरों को चिन्हित करती थी तथा पुरुष सदस्यों के द्वारा चिन्हित किए गए मकानों में लूट/डकैती की घटना को अंजाम दिया जाता था। गिरफ्तार चारों अभियुक्त ताहिर उर्फ नवी आलम उर्फ शादाब, नदीम उर्फ सोल्जर, नूर आलम उर्फ भूरा, फिरोज उर्फ सपोला के विरुद्ध विभिन्न जनपदों/थानों पर चोरी/लूट/डकैती आदि संगीन अभियुक्तों के करीब एक-एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- ताहिर उर्फ नवी आलम उर्फ शादाब पुत्र अनीस उर्फ पोपा निवासी रई नंगला थाना भोजपुर मुरादाबाद।
2- नदीम उर्फ सोल्जर पुत्र इरफान निवासी चूँहा नंगला थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद।
3- नूर आलम उर्फ भूरा पुत्र शकूर निवासी रई नंगला थाना भोजपुर मुरादाबाद।
4- फिरोज उर्फ सपोला पुत्र मौ0 आरिफ निवासी रई नंगला थाना भोजपुर मुरादाबाद।
5- अल्फिजा पत्नी आशिक रजा उर्फ अनस उर्फ भीमा निवासी रई नंगला थाना भोजपुर मुरादाबाद।
6- गुलफ्शा पत्नी जिकरस हैदर निवासी रई नंगला थाना भोजपुर मुरादाबाद।
7- सलमा उर्फ अंजुम उर्फ मर्जिना पत्नी शादाब उर्फ ताहिर उर्फ नवी आलम निवासी रई नंगला थाना भोजपुर मुरादाबाद।
बरामदगी-
1- पीली धातु के जेवरात- 01 टीका, 02 गले के सेट, 01 मंगल सूत्र, 01 चूडी, 12 जोडी कुण्डल, 02 जोड़ी झुमकी, 07 अंगूठी, 03 चैन
2- सफेत धातु के जेवरात- 26 जोड़ी सैम्पिल/पाजेब, 07 अंगूठी, 12 जोड़ी बिछुए,
3- 48,000 रुपये की नकदी
4- 04 तमंचे 315 बोर मय 07 जिन्दा कारतूस।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना स्याना पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ