बलहा(बहराइच) बीती चौबीस अक्टूबर की देर शाम गांव के आधा दर्जन लोग दबंगई के बल पर गांव की ही एक नाबालिक लड़की को भगा ले गए जिसपर लड़की के पिता ने कोतवाली नानपारा में मुकदमा दर्ज कराया है। इकबाल निवासी गुरघुता ने बताया कि उसकी चौदह साल की बेटी को शरीफ,कदीर,मुजीब,मोइन व जमाल बाबू बहला फुसलाकर लेे गए।बच्ची उस समय शौच को गई हुई थी।कोतवाल हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि अभियुक्तों कि शीघ्र गिरफ्तारी होगी।
0 टिप्पणियाँ