अयोध्या। जनपद की अयोध्या कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के एक मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है।
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश राय ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अयोध्या कोतवाली पुलिस ने विवेक सिंह निवासी गौरीबड़ा थाना जैतपुर कटका जनपद अंबेडकरनगर को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ अयोध्या कोतवाली में गाली गलौज, धमकी, आबरू पर हमले और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पकड़े गए आरोपी का चालान किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ