चौक कोतवाल पर अफसर क्यों मेहरबान? चोरी आदि घटनाओं के खुलासे करने में नाकाम साबित हो रहे पुलिस 

चौक कोतवाल पर अफसर क्यों मेहरबान? चोरी आदि घटनाओं के खुलासे करने में नाकाम साबित हो रहे पुलिस 

 



शाहजहांपुर। विगत दिनों पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने क्राइम मीटिंग में पेंडिंग पड़ी चोरी एवं लूट की वारदातों के खुलासे के निर्देश दिए थे। लेकिन चौक कोतवाली पुलिस पर शायद यह निर्देश लागू नहीं होते हैं। चौक कोतवाल पर अफसर आखिर इतना क्यों मेहरबान है। मोहल्ला बाबूजई की निवासी अर्शी और उसकी मां 11 जून को मंडी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से एक लाख 71 हजार रुपये निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थी। रास्ते में अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अर्शी के बैग पर झपट्टा मारकर बैग छीनने का प्रयास किया, लेकिन अर्शी ने बैग नही छोड़ा और वह काफी दूर तक बदमाशों के साथ जमीन से घिसटती हुई चली गई। अर्शी और उसकी मां ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ भी लिया। इतने में दूसरा बदमाश हाथ के बैग छीनकर अर्शी को धक्का देकर फरार हो गया। हड़बड़ी में वह अपनी बाइक भी छोड़ गया। इसी बीच एक 20 हजार की एक गड्डी वही गिर गई। पीड़िता अर्शी ने बताया वह अपने मकान बनवाने के लिए 1 लाख 71 हजार रुपये बैंक से निकाल कर घर ले जा रही थी। बदमाशों ने बैग छीनकर भागने की कोशिश की तो बैग से 20000 की एक गड्डी बाहर गिर गई और 1 लाख 51 हजार रुपये लेकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बरामद बाइक के नंबर के आधार पर बदमाशों का मुरादाबाद के होने का दावा किया था। वारदात के हुए तीन महीने से भी अधिक समय बीत गया है। इसके बावजूद भी पुलिस ना तो लुटेरों को पकड़ सकी है और ना ही माल बरामद हो सका है। जबकि हाल ही में एसपी एस आनंद ने क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को पुरानी लूट एवं चोरी की वारदातों के खुलासेेे के निर्देश दिए थे। जोकि चौक कोतवाली पुलिस के लिए हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।


पिछले एक बर्ष में चौक कोतवाली में घटित घटनाएं


23 अक्टूबर 019- ग्राम ऊधौपारा के पास मोहल्ला सिंजई निवासी मुकेश वर्मा के रेडीमेड एवं किराने के गोदाम से चोरों ने करीब चार लाख का माल चोरी कर लिया था। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की पर आज तक खुलासा नहीं हो सका है। 


 


23 अक्टूबर 019- नेशनल हाईवे स्थित आर्क होटल से चोरों ने जनरेटर की 10,000 कीमत की बैट्रियां चुरा ली थीं। चोर सीसीटीवी फुटेज में दिखे भी थे। होटल स्वामी अरविंद पाल ने घटना की तहरीर चौक कोतवाली पुलिस को दी थी इसके बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। फुटेज में दिखने वाले आरोपी को पुलिस पकड़ कर लाई लेकिन उसे छोड़ दिया गया। 


 


15 नवंबर 019- आवास एवं विकास परिषद कालोनी बरेली मोड़ के आवास संख्या 5/44 निवासी मुनीष यादव परिवार समेत रिश्तेदारी में रामपुर गए हुए थे। चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर से लाखों का माल चुरा लिया था। तहरीर दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 


 


22 दिसंबर 019- आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी बरेली मोड़ में एसएस लॉ कॉलेज के प्रोफेसर हरचरण यादव के घर चोरी हुई। चोर मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में रखा एलईडी, मिक्सर ग्राइंडर समेत लाखों रुपए का माल चुरा कर ले गए थे। मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है पर खुलासा नहीं हो सका।


 


9 जनवरी2020-ग्राम नवादा इंदेपुर नहर रोड से मेवाराम की खोखा नुमा सब्जी की दुकान से चोरों ने 30 किलो प्याज इनवर्टर बा कुल 7000 रुपए कीमत की सब्जियां चुरा ली थीं। इन्हीं के बगल में हेतराम निवासी ग्राम नवादा इंदेपुर की सब्जी की दुकान से करीब 3000 की सब्जी व 300 रुपए रेज़गारी चुरा ली। मामले में तहरीर दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।


 


12 जुलाई-चौक कोतवाली राखी की काशीराम कॉलोनी में स्थित शिव पीपल मंदिर में दानपात्र का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी चुरा ली थी। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने नाकामी छुपाने के लिए रिपोर्ट दर्ज नहीं की।


 


24 जुलाई- चौक कोतवाली के बरेली मोड़ आवास विकास कालोनी स्थित अंकिता गैस एजेंसी का शटर उखाड़कर लाखों की चोरी की घटना हुई थी। पुलिस उसका भी खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ