जरवल(बहराइच)। विकासखंड जरवल ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में पीआरडी जवानों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी अरविंद सरोज कुशवाहा रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने उपस्थित 105 पीआरडी जवानों से परेड कराते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सविस्तार जानकारी दी। इसके अलावा सभी जवानों को अपनी वर्दी में रहने की हिदायत देते हुए अनुशासन बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर ब्लॉक कमांडर राकेश वर्मा रामसूरत यादव जगदीश प्रसाद वर्मा महबूब अहमद संदीप मिश्रा के अलावा समस्त पीआरडी जवान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ