बिजली ट्रांसफार्मर का तेल चोरी करने के आरोप में चार गिरफ्तार, बिजली विभाग की शिकायत पर पुलिस ने की कारवाई

बिजली ट्रांसफार्मर का तेल चोरी करने के आरोप में चार गिरफ्तार, बिजली विभाग की शिकायत पर पुलिस ने की कारवाई


अयोध्या। जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र में आए दिन बिजली के ट्रांसफार्मर से हो रहे तेल चोरी के मामले का खुलासा हो गया है। बिजली विभाग की शिकायत पर थाना कुमारगंज पुलिस ने तेल चोरी के आरोप में चार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से साढ़े 10 लीटर ट्रांसफार्मर आयल और उपकरण बरामद किया है।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया है।


थाना क्षेत्र स्थित विद्युत उपकेंद्र के प्रभारी ने पुलिस से ट्रांसफार्मर का तेल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। गुरुवार को तेल चोरी करते हुए एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था।शुक्रवार को कुमारगंज थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर तेल चोरी करने वाले गिरोह के खुलासे का दावा किया है।


क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर पलाश बंसल ने बताया कि कुमारगंज थाना पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्गन तिराहे के आगे मांझगांव के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने प्लास्टिक की दो पिपिया में करीब 10.50 लीटर ट्रांसफार्मर आयल अर्थात बिजली का तेल,3 सेल की प्लास्टिक की टॉर्च, एक पलास,एक हथौड़ी और एक प्लास्टिक का पाइप बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम पता अभिषेक यादव उर्फ कालू निवासी तुलसमपुर,गुलसाद निवासी अमानीगंज मजरे घोरावल, अरविंद गोस्वामी निवासी गोसाई का पुरवा और मुकेश गोस्वामी निवासी गोसाई का पुरवा बताया है। इन लोगों का कहना है कि यह ट्रांसफार्मर का तेल चोरी कर बेच लिया करते थे। सीओ मिल्कीपुर ने बताया कि कुमारगंज पुलिस ने सभी के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ